खलीलाबाद ब्लाक सभागार में सोशल आडिट बैठक का हुआ आयोजन

in #santkabirnagar2 years ago

IMG_20220727_113824.jpg
जिम्मेदार की लापरवाही रोजगार सेवक व सचिवो को डी डी ओ ने लगाई फटकार

संतकबीरनगर । खलीलाबाद विकासखंड के सभागार कक्ष में जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में ब्लॉक सभा का आयोजन किया गया जिला विकास अधिकारी के सामने सोशल ऑडिट टीम ब्लॉक के सभी 94 ग्राम पंचायतों के सोशल ऑडिट टीम द्वारा सोशल ऑडिट टीम से संबंधित पत्रावली उपलब्ध कराई गई जिनमें से बहुत से ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता एक - एक काम को दोबारा कराने के लिए तमाम गड़बड़ियां पाई गई जिसको लेकर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित लोगों को इस आशय से आदेशित करते हुए कहा कि अपनी अपनी प्रगति रिपोर्ट समय से विकास खंड अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें तथा ग्राम पंचायत तरैनी में प्रधान की सास बनी मनरेगा जॉब कार्ड मजदूर बिना कार्य किए ही 60 दिन की मजदूरी मुफ्त में ही डकार गई क्योंकि उसकी बहू ही प्रधान है चिंता किस बात की इतना ही नहीं रसोईया भी बनी मनरेगा मजदूर 100 दिन ली भुगतान, इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी द्वारा सोशल ऑडिट टीम के द्वारा विधिवत जांच पड़ताल करने वाली टीमों को शाबाशी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की साथ ही साथ ऐसे उन तमाम ग्राम पंचायतों को उन्होंने बताया कि जिन लोगों के द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए हैं वहां पुनः सोशल ऑडिट कराए जाने की जरूरत पड़ेगी नियमानुसार सोशल ऑडिट टीम को 15 दिन पूर्व ही सभी अभिलेखों को उपलब्ध हो जाना चाहिए अन्यथा की दशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिला विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के मूलभूत उद्देश्य के साथ-साथ अमृत सरोवर के महत्व को बताया गया,
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, एपीओ योगेंद्र पांडे, जिला समन्वयक देवेंद्र त्रिपाठी, संतदेव, बीआरपी आदित्य त्रिपाठी समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान गण उपस्थित रहे।