आचार संहिता लागू होते ही बखिरा पुलिस ने हटाया बैनर-पोस्टर

in #santkabirnagar6 months ago

संतकबीर नगर । चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई । आचार संहिता के दृष्टिगत बखिरा पुलिस हरकत में आ गई । थानाध्यक्ष श्याम मोहन एवं पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस बल राजनीतिक दलों के वैनर हटाने में जुट गए । पुलिस प्रशासन ने नगर पंचायत बखिरा समेत सड़क , विद्युत खंभो पर लगे वैनर पोस्टर हटाने के साथ दीवालों पर कराए गए वाल पेटिंग की पुताई शुरु कर दिया । आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस प्रशासन के अलावा नगर पंचायत के अमित मिश्रा , हरिओम पाठक , लिपिक सुमित ने अमरड़ोभा तिराहा टैक्सी स्टैण्ड , सहजनवां तिराहे पर राजनैतिक दलो द्वारा खंभो , प्रशासनिक भवन व चौराहों पर चुनाव प्रचार के लिए लगाये गये बैनर - पोस्टर हटवाया । बैनर पोस्टर हटाने के साथ ही पुलिस ने पुनः पोस्टर आदि न लगाने का भी निर्देश दिया । इस दौरान धनंजय मणि , सौरभ विश्वकर्मा , कुलदीप , नरेश चौरसिया समेत अन्य उपस्थित रहे ।