संतकबीर नगर में जब बिछा सड़कों का जाल:सांसद प्रवीण निषाद

in #santkabirnagar6 months ago

संतकबीर नगर
जैसा कहा-वैसा किया : संतकबीर नगर में जब बिछा सड़कों का जाल:सांसद प्रवीण निषाद

पांच करोड़ से बदलेगी चार सड़कों की सूरत

सांसद व विधायक ने सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया

मेंहदावल तहसील के पिपरा बोरिंग में कार्यक्रम का आयोजन

मेंहदावल। क्षेत्र की चार सड़कों के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल गई है। सड़क निर्माण की कवायद भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के पिपरा बोरिंग स्थित स्थान पर क्षेत्र की चार सड़कों का शिलान्यास सांसद व विधायक ने पूजन-अर्चन के साथ किया।

मेंहदावल क्षेत्र की बघौली-पिपरा बोरिंग सड़क, लोहरौली से जंगल दशहरा मार्ग, बीएमसी मार्ग से भिटिया होते हुए भगौसा तक जाने वाला सड़क व भैंसा माफी संपर्क मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं थी। लंबे समय से क्षेत्र के लोग बदहाल सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। विधायक अनिल त्रिपाठी की पहल पर शासन ने संज्ञान में लेते हुए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से प्रपोजल मांगा था। विभाग ने तैयार किए गए प्रपोजल व इस्टीमेट को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

करीब पांच करोड़ की लागत से इन सड़कों का कायाकल्प अब होने जा रहा है। सांसद प्रवीण निषाद व विधायक अनिल त्रिपाठी ने इन सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। सड़कों के निर्माण से जहां क्षेत्र का विकास होगा वहीं आवागमन की सुगमता बढ़ेगी। इस दौरान रामसुभग दुबे, प्रशांत मिश्रा, अनुज मिश्रा, सोहन सिंह, सभासद शक्ति मणि त्रिपाठी, आशीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

इन सड़कों का होना है कायाकल्प

  • 11.3 किलोमीटर बघौली से पिपरा बोरिंग सड़क पर 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

  • 9.55 किलोमीटर लोहरौली से जंगल दशहर की सड़क पर 144.89 करोड़ खर्च होंगे।

  • 10 किलोमीटर बीएम सिटी से भीटिया भगौसा मार्ग पर 80.45 लाख खर्च होंगे ।

  • 2 किलोमीटर भैंस माफी संपर्क मार्ग के निर्माण पर 22.63 लाख रुपये खर्च होंगे।

Er.Praveen Nishad
Anil Kumar Tripathi
अनिल त्रिपाठी

![1000223821.jpg](UPLOAD FAILED)