भूमिहार ब्राह्मण कभी अत्याचारी नहीं हुए समाज को हमेशा एक नई दिशा प्रदान किया

in #santkabirnagar6 months ago

जरूरत पड़ने पर ब्राह्मण रावण परशुराम और सुदामा भी बन गया,
सर्वेश पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सब्रणआर्मी

संत कबीर नगर 9 मार्च 2024 पूर्ण नियोजित कार्यक्रम के तहत ब्राह्मण भूमिहार सम्मेलन कृष्ण पैलेस बनियाबारी में सकुशल संपन्न हुआ,
इस अवसर पर श्रवण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे द्वारा अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि आज समाज में ब्राह्मण समाज को उपेक्षित नजर से देखा जाता है क्योंकि समाज के तथाकथित लोगों द्वारा इनके ऊपर मनगढ़ंत कहानियों के माध्यम से हमेशा समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने का काम किए हैं कभी इनको यह बताया जाता है कि इन लोगों के द्वारा दलित पिछड़े लोगों के ऊपर अत्याचार किया गया है जबकि मेरा यह दावा है ऐसे लोगों को इस मंच के माध्यम से आगे करना चाहता हूं कि ब्राह्मण कभी भी अत्याचारी नहीं हुआ है सदैव अत्याचार का विरोध करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है चाहे वह देश की आजादी के लिए हो या इन भ्रांतियां को फैलाने वालों के खिलाफ हो उनके खिलाफ आवाज उठाकर समाज को हमेशा नई दिशा देने का काम किया है लेकिन यह तथा कथित लोग सदैव ब्राह्मण समाज को उपेक्षा की नजर से देखते हैं लेकिन कभी भी ब्राह्मण समाज के विपरीत नहीं काम किया है हमेशा पारस्परिक प्रेम और सद्भावना का पाठ पढ़ाया है और आताताइयों के खिलाफ संघर्ष करते हुए समाज को उनके हक और अधिकार को दिलाने का काम किया है जिसे देखना है वह इतिहास के अतीत के गर्भ में जाकर देख ले की परशुराम सुदामा रावण जैसे लोगों ने अपने समाज के लिए कार्य किया है परंतु कभी अत्याचारी नहीं हुआ है यह सच है कि समाज में कुछ कुंठित मानसिकता के लोग सदैव ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने दिखाते हुए उनको अत्याचारी बताया है परंतु ब्राह्मण समाज कभी भी किसी अत्याचार को शाम नहीं किया है और ना ही अपने स्वाभिमान को झुकने दिया है लेकिन समाज के कुछ तथा कथित लोग उसको नकारते हुए उनको अत्याचारी बताता फिर रहा है, यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं सूफी संत महात्मा कबीर के पर निर्वाण स्थल पर आने का मौका मिला है और वह भी अपने समाज को जगाने के लिए इस कबीर की धरती से हम सभी ब्राह्मण समाज के लोगों से आग्रह करते हैं कि अपने समाज के स्वाभिमान को कभी झुकना नहीं देना साथ ही साथ अपने ब्राह्मण भूमिहार समाज में गरीब और निष्य लोगों को इस मंच के माध्यम से अनवरत सेवा प्रदान करते रहें चाहे वह शिक्षा हो स्वस्थ हो शादी विवाह हो उनके लिए सदैव कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम करें, इस अवसर पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में पूजा दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी मठाधीश राजगुरु मठ शिवाला घाट काशी वाराणसी महाराज माननीय आशुतोष कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के साथ-साथ भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के पद माध्यम से उपस्थित वरिष्ठ वक्ताओं के विचारों को सुना कार्यक्रम में जोरदार से आए हजारों भूमिहार ब्राह्मण लोग लोगों द्वारा शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया,

1000214793.jpg