जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन2024की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक हुई

in #santkabirnagar6 months ago

संत कबीर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में सभी स्तरों पर ड्यूटी में लगाये गये निर्वाचन कार्मिकों, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतदान कार्मिकों को रेण्डमाइजेशन सहित मतदान बूथों आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे
जिला मजिस्ट्रेट ने 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न स्तरों पर अबतक की गयी निर्वाचन तैयारियों के संबंध में सम्बंधित नोडल अधिकारियों से आकड़ेवार जानकारी के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार मार्ग दर्शन दिये।

जिला मजिस्ट्रेट ने समीक्षा के दौरान बताया कि जनपद के तीनों तहसील मुख्यालयों पर एक-एक पीडब्लूडी/दिव्यांग मैनेज्ड बूथ बनाया जाना है। इसी प्रकार सभी विकास खण्डों में एक-एक मॉडल बूथ, नगर पालिका/नगर पंचायतों में एक पिंक और एक मॉडल बूथ बनाया जाना है। उन्होंने सभी बूथों को बनाने एवं बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाओं/सुविधाओं को सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक बूथ हेतु नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को इस कार्य हेतु नोडल बनाये जाने का भी निर्देश दिया।

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी से मतदान कार्मिकों का विस्तृत विवरण जानते हुए उनके रेण्डमाइजेशन, प्रशिक्षण आदि के बारे में भी तैयारियों पर चर्चा किया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, प्रधानाचार्या निशा यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे

1000229733.jpg