संत कबीर नगर

in #santkabirnagar2 years ago

संतScreenshot_20220517-131845_1.png कबीर नगरसंत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar)भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय खलीलाबाद है. संत कबीर नगर जिला बस्ती मंडल में आता है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,646 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).संत कबीर नगर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, खलीलाबाद है(Sant Kabir Nagar Lok Sabha Constituency) और तीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly Constituency).2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक संत कबीर नगर की जनसंख्या (Population)17 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,042 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 972 है. संत कबीर नगर की 66.72 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 78.39 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 54.80 फीसदी है (Literacy).संत कबीर नगर 5 सितंबर 1997 को बनाया गया है. यह जिला संत कबीर दास का कार्यक्षेत्र था लिहाजा इसका नाम “संत कबीर नगर” रखा गया है. खलीलाबाद पहले बस्ती का हिस्सा था. इसका पुराना नाम रगड़गंज था. घाघरा, कुआनो, आमी और राप्‍ती यहां की प्रमुख नदियां है (History).संत कबीर नगर के लोग बड़े पैयमाने पर पीतल के उद्योग से जुड़े हुए हैं