Monkeypox: भारत में मंकीपॉक्स का चौथा मामला, दिल्ली में एक युवक के संक्रमित होने की

in #santkabirnagar2 years ago

Screenshot_20220724-185129_Facebook.jpg

Monkeypox in India: भारत में मंकीपॉक्स का चौथा मामला सामने आया है. दिल्ली का 34 साल युवक मंकीपॉक्स (Monkeypox) से संक्रमित पाया गया है, जिसकी पुष्टि एनआईवी पुणे (NIV Pune) ने कर दी है. संक्रमित व्यक्ति को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में मंकीपॉक्स आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इससे पहले केरल से तीन मामले सामने आए हैं. मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर आज केंद्र सरकार ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़ (DGHS) की हाई लेवल मीटिंग भी की है.
केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का संक्रमण का केस सामने आया है. दिल्ली के रहनेवाले 34 वर्षीय शख्स को मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले के रूप में लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में आइसोलेट किया गया था और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), पुणे द्वारा मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि की गई है. संक्रमित व्यक्ति को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक मरीज ठीक हो रहा है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की गई है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारेंटाइन में रखा गए है.

संक्रमित व्यक्ति की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति की अभी तक कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. हालांकि जानकारी के मुताबिक हाल में ये व्यक्ति हिमाचल प्रदेश गया था. आगे सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप जैसे संक्रमण के स्रोत की पहचान, संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग, प्राइवेट डॉक्टरों के परीक्षण, सैनेटाइजेशन आदि किए जा रहे हैं.
दिल्ली में मामला सामने आने के बाद मंकीपॉक्स (Monkeypox in Delhi) का भारत में ये चौथा केस है. इससे पहले तीन मामले केरल (Monkeypox in kerala ) में सामने आ चुके हैं. दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. केंद्र सरकार ने मई के महीने में ही मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन (Monkeypox Guidelines) तैयार कर ली थी. वहीं, भारत के हर प्वाइंट ऑफ एंट्री यानी एयरपोर्ट और पोर्ट के स्वास्थ्य और बाकी अधिकारियों के साथ इसे लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं.