अडानी ने लखनऊ के बाद अन्य एयरपोर्ट पर भी किया 10 गुना चार्ज, अगला नंबर रेलवे स्टेशनों का?

in #santkabirnagar2 years ago

Screenshot_20220628-000852_Facebook.jpgपब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत देश के कई हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपा का रहा है। जिसके साइड इफेक्ट आना शुरू हो गए है। हाल ही में अडानी ग्रुप ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुविधा शुल्क को बढ़ाकर दस गुना कर दिया था। अब देश के अन्य एयरपोर्ट को लेकर भी ऐसा ही फैसला लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, मैंगलोर और तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डों पर भी जल्द ही सुविधा शुल्क में 10 गुना वृद्धि की जाएगी। बता दें कि लखनऊ सहित इन सभी एयरपोर्ट का संचालन अडानी ग्रुप करता है। हाल ही में ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अडानी ग्रुप ने ने एक नई ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी को हायर किया। जिसके कारण दस गुना तक चार्ज में वृद्धि की गई हैं।’अडानी को इन हवाई अड्डों का संचालन ‘मासिक प्रति यात्री शुल्क’ के आधार पर सबसे अधिक बोली लगाने पर मिला है। जल्द ही वह रेलवे स्टेशन को भी संभालते हुए दिखेगा। दरअसल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पुनर्विकास अडानी रेलवेज उन नो कंपनियों में शामिल है। जिसने बोली लगाई है। इन कंपनियों में अडानी रेलवेज के अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, एंकोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स, आईएसक्यू एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, मोरीबस होल्डिंग्स, जीएमआर एंटरप्राइजेज और बीआईएफ IV इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग डीआईएफसी शामिल हैं।के कॉन्ट्रैक्ट के लिए अडानी रेलवेज ने भी बोली लगाई है।बता दें कि रेलवे ने निजी क्षेत्र के सहयोग से कुल 123 रेलवे स्टेशन के ​पुनर्विकास की योजना बनाई है जिसमें 63 पर IRSDC और 60 पर RLDA काम करेगा। इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास पर करीब 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कि तर्ज पर है।

Sort:  

Appeal

A little goes a long way
we have initiated

We have liked and followed you, now it's your turn

Your cooperation will only take us forward

By giving one of your likes, we will get power so that we can bring more