कबीर की समाधि पर खिचड़ी चढ़ाने को उमड़े श्रद्धालु

in #santkabirnagar8 months ago

संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के मगहर में संतकबीर की समाधि व मजार पर आस्था की खिचड़ी चढ़ाने के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। मकर संक्रांति के अवसर पर निर्वाण स्थली परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुटी।
भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को असुविधा न हो परिसर और मेले में एनसीसी और पुलिस के जवान सेवा के लिए मौजूद रहे।

मकर संक्राति के पर्व पर नगर तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं का भोर से ही निर्वाण स्थली पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे जैसे समय बीतता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। आलम यह रहा कि दोपहर तक लोगों की भारी भीड़ लगने से लाईन में खड़े होकर श्रद्धालुओं को अपना नम्बर आने का इंतजार करना पड़ा। खिचड़ी चढ़ाने के लिए जुटे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का माकूल प्रबंध किया गया था। इसके लिए एनसीसी के छात्र और महिला पुलिस कर्मी मेला में गस्त कर रही थीं। साथ ही साथ सिविल ड्रेस में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। जो शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखे थे और कहीं से भी किसी तरह की सूचना मिलती वहां तत्काल पहुंच जाते थे। इसकी निगरानी चौकी इंचार्ज उदय नारायण द्विवेदी स्वयं कर रहे थे।

Screenshot_2024_0116_203049.jpg

Sort:  

Like my newd