संतकबीरनगर के लाल को पद्मश्री का सम्मान का हुआ घोषणा

in #santkabirnagar7 months ago

संतकबीरनगर
संतकबीरनगर के लाल को पद्मश्री का सम्मान का हुआ घोषणा, गृह जनपद समेत पूर्वांचल में खुशी की लहर.
अपना दल S के सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल MP प्रवीण निषाद समेत पूर्वांचल के दिग्गजो ने दी बधाई.
रामचेत चौधरी अपना दल S व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के है पिताश्री.
काला नमक धान को नया जीवन देने वाले प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक श्री रामचेत चौधरी को केंद्र की मोदी सरकार ने पद्म श्री देने की किया गया घोषणा.श्री चौधरी अपना दल S व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के पिताश्री हैं.पद्मश्री घोषणा होने के बाद ही उनके गृह जनपद संतकबीरनगर समेत पूर्वांचल में ख़ुशी की लहर देखने को मिला हैं वही अपना दल S के सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल संतकबीरनगर के लोकसभा सांसद प्रवीण निषाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक रामचेत चौधरी को बधाई दी है.
आपको बताते चलें काला नमक धान को नया जीवन देने वाले प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक रामचरित चौधरी को भारत सरकार ने पद्म श्री देने की घोषणा की है प्रसिद्ध कला नमक चावल को संरक्षित करने में उन्होंने लगभग तीन दशक तक गहन संघर्ष करते हुए संघर्ष किया है.अपना दलिया की सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने अपने बधाई संदेश में लिखा है काला नमक धान को नया जीवन देने वाले प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक श्री राम चेत चौधरी जी को भारत सरकार ने पद्मश्री देने की घोषणा की है।तथागत बुद्ध के महाप्रसाद के रूप में प्रसिद्ध कालानमक चावल को संरक्षित करने में उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक संघर्ष किया। डॉक्टर चौधरी के कृषि आधारित 56 शोधपरक किताबें एवं 390 अनुसंधान अब तक प्रकाशित हो चुके हैं। उनके द्वारा प्रकाशित लगभग 45 पुस्तकों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सम्मान पुरस्कार भी मिले। डॉक्टर चौधरी 11 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थाओं के सदस्य भी हैं। पद्मश्री की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

Screenshot_2024_0128_064535.jpg

Sort:  

बधाई💐