वन विभाग की नर्सरी में तैयार किए जाएंगे एक करोड़ पौधे

in #santkabirnagar9 months ago

संतकबीरनगर, धरती को हरा भरा करने के लिए के लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए इस बार जिले की पौधशालाओं में एक करोड़ पौधों को उगाने की व्यवस्था की जा रही है।
इन दिनों इन नर्सरी में थैलों में मिट्टी भरान का काम शुरू हो चुका है। ताकि समय से पौधे रोपड़ करने के लिए तैयार हो सकें।

पौधों को लगाने के पहले इऩ्हें उगाने का समुचित प्रबंध होना चाहिए। इस कार्य की जिम्मेदारी वन विभाग ने संभांली है। जनपद में 27 पौधशाला वन विभाग की है। इन पौधशालाओं में करीब दो करोड़ से अधिक पौधे उगाए जा सकते हैं। बहरहाल विभाग की तर‌फ से इस वर्ष एक करोड़ पौधों को उगाने का प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए वन विभाग अब मिट्टी को भुरभुरी करके पौधे को उगाने के लिए प्लास्टिक के थैलों में मिट्टी का भरवाने का कार्य कर रहा है। यदि ये पौधे इस माह से नहीं रोपित किए जाएंगे तो समय से लगाने के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे। इस वर्ष फलदार पौधों को उगाने की विशेष पहल चल रही है। जिनमें आम, महुआ,अमरूद, कटहल, नीम, करौंदा के अलाव अन्य प्रजाति शामिल हैं। इन पौधों को लगाने से किसान मालामाल तो होगा ही साथ ही उसकी धरोहर भी तैयार रहेगी।

Screenshot_2023_1221_174504.jpg

Sort:  

Please, like my post