अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

in #santkabirnagar6 months ago

संतकबीरनगर

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, राम सुरेश चौरसिया सरस्वती शिशु विद्यालय के 43 छात्र/छात्राओं का हुआ चयन।

शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चो के उज्जवल भविष्य की की कामना।

संतकबीरनगर। अटल आवासीय विद्यालय बस्ती मंडल बस्ती की प्रवेश परीक्षा (कक्षा-06 एवं कक्षा-09) के छात्र/छात्राओं का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें जनपद संतकबीरनगर के विकास खंड खलीलाबाद अंतर्गत राम सुरेश सरस्वती शिशु विद्यालय एवं रामदेव सूर्यनाथ लघु माध्यमिक विद्यालय/कोचिंग मझगांवा बाजार से कक्षा-06 में 27 छात्र/छात्राएं तथा कक्षा-09 में 16 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसका श्रेय बच्चों ने अपने शिक्षक/शिक्षकाओं तथा माता पिता को दिया है। प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया के साथ शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की और माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो भवन सन्निर्माण कर्म कार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के पंजीकृत तीन साल पुराने श्रमिकों के वच्चे मंडल स्तरीय विद्यालय कक्षा-9 में 70 बालिकाओं और 70 वालकों तथा कक्षा-6 में 60 वालिकाओं एवं 70 वालक कुल 140-140 बच्चों का प्रवेश होता है। विद्यालय की शिक्षा सीबीएसई पैटर्न के साथ अनेक निःशुल्क आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि कक्षा-06 में वर्तिका चौरसिया, प्रियांशी चौरसिया, अनमोल चौरसिया, सृष्टि चौरसिया, हैप्पी चौरसिया, आदित्य चौरसिया, अनामिका चौरसिया, रंजना चौधरी, अस्मिता चौधरी, प्रिंस चौधरी, रूही चौधरी, प्रिया भारती, शुभम भारती, दिव्या भारती, शुभावती पासवान, गरिमा पासवान, राहुल भारतीय, शिवम भारतीय, आलोक भारती, राधा विश्वकर्मा, रेहान, आयान खान, अंशिका यादव, संगम यादव, प्रियांशु यादव, शिवा सैंथवार, तथा नेहा चौहान ने सफलता हासिल की है। इसी क्रम में कक्षा-9 में खुशी चौरसिया, सृष्टि चौरसिया, आदर्श चौरसिया, माधुरी चौरसिया, कृष्णा गुप्ता, नगमा खान, दुर्गेश पासवान, मोहित पासवान, रत्नेश पासवान, विशाखा चौधरी, श्रेयांश चौधरी, किशन भारती, अमित प्रजापति, कुलसुम चौधरी, अभिषेक चौहान, हर्षिता पाण्डेय ने उर्तीण किया है।