पीड़ित परिवार से मिलने डीघा गाव पहुचा सपा का प्रतिनिधि मंडल

in #santkabirnagar6 months ago

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर के साथ पूर्व विधायक जय चौबे सहित सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात*

सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को 75 हजार रुपये की दी आर्थिक सहायता*

सपा नेता राम अचल राजभर ने सरकार से 50 लाख मुआवजा और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की उठाई मांग*

संतकबीरनगर- कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले डीघा में कल सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आज नंदनी राजभर का अंतिम संस्कार किया गया घटना की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी से विधायक राम अचल राजभर संत कबीर नगर जिले में पहुंचे। पूर्व विधायक जय चौबे के साथ,सपा नेता राम दरस यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव, आलोक यादव सोनू, राहुल यादव बादल, शैलेंद्र यादव सहित सपा का प्रतिनिधिमंडल जैसे ही सोनी होटल के पास पहुंचा तो पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर जाने से रोक दिया जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोक हुई दाह संस्कार खत्म होने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर, पूर्व विधायक जय चौबे सहित अन्य सपा नेताओं को घटना स्थल पर जाने की अनुमति दी पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए रामअचल राजभर ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया ।इस दौरान पीड़ित परिवार को सपा प्रतिनिधी मंडल ने 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेट करते हुए आगे भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया साथ ही साथ सपाइयों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही । इस दौरान रामअचल राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग।

1000217590.jpg