ब्लूमिंग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन

in #santkabirnagar5 months ago

संतकबीरनगर
ब्लूमिंग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने बांधा समां....

नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न वेशभूषा में अपने प्रस्तुतियों से जलवा बिखेरा...

प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने अपने आशीर्वाद वचन से सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया....

डा. सोनी सिंह ने छात्र एवं छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की...

जिले की प्रतिष्ठित प्रभादेवी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में कक्षा यूकेजी के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमोनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभादेवी शिक्षण संस्थान की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, समन्वयक विजय राय, डा. सोनी सिंह, राजेश कुमार पांडेय, डॉ रमेश कुमार, कार्यकारिणी निदेशक गिरीश चंद्र मिश्रा ब्लूमिंग बड्स प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय मौजूद रहें। आपको बता दें कि नर्सरी के विद्यार्थी अपना प्री-प्राइमरी कक्षाओं का सफर समाप्त कर पहली कक्षा में प्रवेश करते हैं। उनके इसी पल को यादगार बनाने के उद्देश्य से स्कूल प्रबंधन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन सेरेमनी की पारम्परिक पोशाक (गाऊन व हैट) में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन के इस आयोजन की सराहना की। प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए प्रभादेवी ग्रुप संकल्पित है और उन्होंने कहा कि करके सीखने की विधा सीखने की सबसे उत्तम विद्या है जिस पर कंगारू किड्स की टीम निरंतर कार्य कर रही है। कार्यकारी निदेशक श्री गिरीश चंद्र पांडेय ने कहा कि स्कूल संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने का कार्य करती है जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है, पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियां जैसे वाद विवाद, खेल कूद एवं अनेक रचनात्मक क्रियाएं करती है, जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रिया मेहता और उनकी टीम ने अभिभावकों का अभिवादन कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति जैसे ऑल इज वेल, स्टेट वाइज नृत्य अभिभावकों एवं अन्य सभी अतिथियों का मन जीत लिया और विद्यालय के माहौल की खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ईश्वर शरण चतुर्वेदी, अवधेश यादव, सौम्या, श्रेया पाठक, तृप्ति त्रिपाठी, अमित मिश्रा जितेंद्र यादव, श्याम मोहन, देवी पाठक मनीष पांडेय, विजया त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव संजय राय सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

1000248982.jpg