भूमिहार ब्राह्मण सम्मेलन में समाज में फैल रही कुरीतियों पर हुई विस्तार से चर्चा

in #santkabirnagar6 months ago

संतकबीरनगर

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच से बोले आशुतोष- भूमिहार समाज को संगठित होने की है जरूरत

खलीलाबाद की कृष्णा मैरिज हॉल में आयोजित एक दिवसीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन का आगाज हुआ। इसमें शामिल लोगों ने समाज के विकास के लिए कसमें खाई। इसके लिए आपसी कटुता भुलाकर एकमत होकर काम करने का संकल्प लिया। राजगुरु मठ,शिवाला घाट,काशी के पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु शंकराचार्य दण्डी स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि एकता ही मानव की सबसे बड़ी शक्ति होती है। इससे वह अपने सामने आने वाली हर बाधा को आसानी से पार कर जाता है, परंतु उसमें व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे समाज का हित निहित होना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि भूमिहार जाति अपने अहंकार के कारण आज पिछड़ रही है। भूमिहार जाति के शिक्षा के स्तर में कमी हो रही है और जो पढ़े-लिखे युवा हैं, वे आरक्षण की मार के कारण सरकारी नौकरी से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भूमिहार जाति के लोगों को संगठित होने की जरूरत है। तभी कोई भी सरकार हमारी आवाज को सुनेगा।

1000215225.jpg