बाघनगर पावर हाऊस के कर्मचारी कर रहे गोलमाल

बाघनगर पावर हाऊस के कर्मचारी कर रहे गोलमालIMG-20220807-WA0294.jpg

विद्युत विभाग के उच्चअधिकारी कब लेंगे एक्शन

बाघनगर संतकबीरनगर। संत कबीर नगर जिले सेमरियावा ब्लाक मे पड़ने वाले बाघनगर पॉवर हाऊस के कर्मचारी तथा अधिकारी मिल बैठ कर सिर्फ कुर्सी पर आराम फरमा रहे है। बाघनगर पॉवर हाऊस से कई गांव में विद्युत सप्लाई होती है। गांव निवासी बब्बू ने बताया की यहां पर जो केबल लगाई गई है वो 95 एमएम का केबल लगा कर फाल्ट बताते रहते है। जबकि यहां 150 एमएम का केबल लगा होना चाहिए चूकी गांव निवासी ने बताया की पैसा लेकर फर्जी कार्य करवाते है। यहां के लाइनमैन, एसएसओ जो भी ड्यूटी पर तैनात रहते है अगर कोई व्यक्ति चला गया कोई कार्य से तो पहले पैसे की बात करते है। बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से बाघनगर के लोगों को शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। लोगों को 18 घंटे में तीन-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द केबल बदले जाने की माग की है।