चयन वेतनमान के प्रकरणों को लंबित रखना उचित नही : संजय द्विवेदी

चयन वेतनमान के प्रकरणों को लंबित रखना उचित नही : संजय द्विवेदीIMG-20220725-WA0360.jpg

-प्रहलाद राय बालिका इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न
◼️◼️◼️
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनसंवाद कार्यक्रम प्रहलाद राय बनारसी दास बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरुंधति व संचालन सुमन त्रिपाठी ने किया। जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रबंधक शिक्षक हितों का ख्याल रखें, जिससे विद्यालय परिसर में पठन पाठन का माहौल बने। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एरियर व पदोन्नति के प्रकरणों को लंबित रखना उचित नही है। हम प्रबंध तंत्र के लोगों से भी संवाद स्थापित कर शिक्षक हितों की रक्षा का प्रयास करेंगे।
जनसंवाद कार्यक्रम में शिक्षकों के सवालों का ज़बाब देते हुए हुए कहा कि ग्रेच्युटी का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष में सेवानिवृत्त का विकल्प लाभदायक है। बकाया एरियर के लिए शिक्षक अपना बिल निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय भेजें, हम उसे पास कराएंगे। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान के लिए बजट वित्त नियंत्रक से मांगा गया है। पुरानी पेंशन योजना, केशलेश निशुल्क चिकित्सा की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। नए शिक्षकों के प्रान एकाउंट एलाट करने, लेजर बनाने और एनपी एस को अपडेट कराने का प्रयास कराया जा रहा है।
इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, अरुंधति, मोहिबुल्लाह खान, गिरिजानंद यादव, आशुतोष सिंह, विजय यादव, जितेंद्र कुमार, लीला बरनवाल, सुमन त्रिपाठी, ऋचा श्रीवास्तव, सुमिता सिन्हा, शगुफ्ता परवीन, अनुराधा चौधरी, प्रियंका सोनी, बंदना यादव, सविता यादव, किरण बाला चौधरी, राजमनी, जसवंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।