देश भक्ति गीतों व नारों से गूंजा विद्यालय प्रांगण

IMG-20220725-WA0370.jpgदेश भक्ति गीतों व नारों से गूंजा विद्यालय प्रांगण

-ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ
◼️◼️◼️
सेमरियावां (संत कबीर नगर) सोमवार को ए. एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन कमर आलम ने किया। जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। हम आजादी के अमृत महोत्सव को उल्लास पूर्वक मनाएंगे।
उन्होंने बताया कि हर घर में तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत डेढ़ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं में तिरंगे झंडे का वितरण किया गया, और कहा गया कि अपने-अपने घरों की छतों पर शान से तिरंगा लगाइए। देश को आजाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित कीजिए। उन्ही की कुर्बानियों के दम पर हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। सभा के उपरांत छात्र-छात्राओं से पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसका परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा लहराकर देशभक्ति नारे लगाए और अमर शहीदों की याद में देशभक्ति गीत गाए।
इस दौरान मुनीर आलम, इश्तियाक अंसारी, फसिउद्दीन, मोहम्मद शाहिद, अब्दुलसलाम, कमर आलम, मोहम्मद यूनुस, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज आलम, जुनैद अहमद, सबीहा अहमद, असादुल्लाह खान, रफी अहमद, एजाज अहमद, नसीम अहमद, अब्दुल बारी सहित अन्य उपस्थित रहे।