रेलवे पुलिस ने दो व्यक्ति के पास से 16 नेपाली बच्चों को छुड़ाया

25_08_2022-25skt_25_25082022_208_23012784_22355.jpg
संतकबीर नगर : रेलवे पुलिस कर्मियों की सूझ-बुझ से 16 नेपाली बच्चों को छुड़ाया गया। दो व्यक्ति इन्हें लेकर दिल्ली जा रहे थे। बच्चों को बस्ती रेलवे पुलिस को सौंपकर उनके बारे में जानकारी की जा रही है। बच्चों को अवैध ढंग से ले जाने की सूचना पर सनसनी मची हुई है।
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस के पहुंचने पर औपचारिक रूप से जांच हुई। अचानक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के चौकी प्रभारी सुनील कुमार कसाना को सामान्य कोच संख्या 184546 सी में कुछ बच्चे दिखे। उन्होंने बोगी में सवार होकर जानकारी हासिल किया तो दो व्यक्तियों ने अपने साथ होने का हवाला दिया। करीब पांच से 15 वर्ष आयु के एक साथ 16 बच्चों को ले जाने का मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके साथ ही वह खलीलाबाद से ट्रेन में सवार हो गए। बस्ती में ट्रेन ठहरने से पूर्व रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दे दी। प्रभारी ने बताया कि बच्चों तथा दोनों व्यक्तियों द्वारा बातचीत करने पर कोई भी भाषा का बोध नहीं हो सका। मामला संदिग्ध होने पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बस्ती साथ रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में स्टेशन अधीक्षक के समक्ष बच्चों को चाइल्ड लाइन में सौंपा गया है। बस्ती व गोरखपुर की टीम बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है।