IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ गदर काटने वाले रिंकू सिंह को रवि शास्त्री ने गजब नाम दिया है

in #santkabirnagar2 years ago

रिंकू सिंह. इस खिलाड़ी का नाम हर किसी की जुबां पर है. बुधवार 18 मई को हुए मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों को धोया, फैंस उसे काफी दिनों तक याद रखेंगे. इस खिलाड़ी ने मैदान पर एंट्री के साथ ही जिस तरह से मैच लगभग कोलकाता के पाले में पलटकर रख दिया, वो सच में काबिले तारीफ है. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी रिंकू सिंह की तारीफ की है.

पहले बात मैच की कर लेते हैं. 18 मई को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में डी कॉक की तूफानी पारी से लखनऊ ने 210 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम लगातार संघर्ष कर रही थी. लेकिन जीतना तो दूर टीम लक्ष्य के आसपास भी पहुंचती नजर नहीं आ रही थी. फिर मैदान में एंट्री हुई रिंकू सिंह की. उन्होंने मैदान पर आते ही एकदम से धमाल मचा दिया. कोलकाता को आखिरी 3 ओवरों में 55 रनों की जरूरत थी और मैच आसानी से लखनऊ के पाले में जाता दिख रहा था. लेकिन रिंकू ने सुनील नरेन के साथ मिलकर तबाही मचाना शुरू किया. रिंकू ने 15 गेंदों का सामना कर 40 रन बना डाले. हालांकि जब टीम लक्ष्य से 3 रन दूर थी तो रिंकू अपना विकेट गंवा बैठे.

इस शानदार पारी के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है. शास्त्री ने कहा कि रिंकू पॉकेट में रॉकेट हैं. ESPNcricinfo के साथ बातचीत में शास्त्री ने कहा,

‘रिंकू सिंह एक पॉकेट रॉकेट है. उन्होंने कितनी शानदार बल्लेबाजी की. वो खुलकर खेलने वाले क्रिकेटर हैं. वो जिस तरह से फील्डिंग करते हैं, ऐसा लगता है कि वो मैदान पर पूरी तरह एन्जॉय करते हैं. मैच में वो अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. बैटिंग की बात करें तो वो देखने में भले ही छोटे लगते हों लेकिन बॉल पर काफी जोर से प्रहार करते हैं. उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है. रसल के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि कोलकाता की उम्मीदें खत्म हो गई हैं, लेकिन रिंकू ने 15 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम को मैच में वापसी करवा दी.’

शास्त्री ने साथ ही कोलकाता की तारीफ करते हुए कहा कि शुरुआती झटकों के बावजूद भी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा,

इस मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 210 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. कोलकाता के गेंदबाज़ एक भी विकेट नहीं ले पाए. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 68 रन, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 200 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों पर 140 रन की बेहतरीन पारी खेली. 211 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ों ने पूरी जान लगाई. लेकिन आखिर में टीम दो रन से ये मुकाबला हार गई. कोलकाता के लिए नितीश राणा ने 42, श्रेयस अय्यर ने 50, सैम बिलिंग्स ने 36, वहीं स्टार रिंकू सिंह ने महज़ 15 गेंदों में 40 रन ठोके.Screenshot_2022-05-20-07-17-32-38.jpg