राज ठाकरे” पर जमकर बरसे #BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह

in #santkabirnagar2 years ago

संतकबीरनगर जिले के महुली कस्बे में स्थित एक निजी मैरेज हॉल में सभा को संबोधित करने पहुंचे गोंडा के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख पर जमकर निशाना साधा।ग़ौरतलब हो कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाले अपने अयोध्या दौरे को टाल दिया है जिसके बाद गोंडा के कैसरगंज सीट के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उन पर एक बार फिर से हमला बोला है। यह हमला उन्होंने यूपी के संतकबीरनगर जिले में बोला है, आपको बता दें कि मनसे प्रमुख के खिलाफ आंदोलन की रणनीति और लोगों में उत्साह भरने संतकबीरनगर जिले के महुली कस्बे में स्थित एक निजी मैरेज हॉल में पहुंचे साँसद बृजभूषण शरण सिंह का पूर्व प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तथा जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ। यहां पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नही मांग लेते तब तक उन्हें अयोध्या यूपी क्या ? उनको उत्तर भारत के किसी कोने में आने नहीं दिया जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजठाकरे के पास एक ऐसा अवसर था जब वो हमारे संतो से, पीएम मोदी और सीएम योगी से माफी मांग लेते तो उत्तर भारतीयों का गुस्सा शांत हो जाता लेकिन अब वो ये मौका वो गंवा चुके हैं। माफी न मांग कर राज ठाकरे ने घाव को फिर से ताजा कर दिया है. इसलिए मैंने तय किया है कि मेरा कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा। अभी पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा बाकी है, फिर बिहार और झारखंड का दौरा बाकी है, 5 छोटी-छोटी यात्राएं हैं. उन्होंने कहा कि 5 जून को बड़े ही भव्य तरीके से सीएम योगी का जन्मदिन वैदिक रीति रिवाज से मनाया जाएगा.जिसमे 05 लाख लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह एक आंदोलन है जो सत्ता के लिए नही, और न ही सत्ता बदलने के लिए है यह आंदोलन स्वाभिमान के लिए है, देश की जनता ने जब इंदिरा गांधी की तानाशाही नही सही तब अब क्या राज ठाकरे की तानाशाही स्वीकारेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, मुम्बई को मुंबई बनाने में उत्तर भारतीयों का 80 प्रतिशत योगदान रहा मगर आज जिस तरह से उत्तर भारतीयों के साथ मुंबई में व्यवहार हो रहा है उसके लिए ही इस आंदोलन की जरूरत पड़ी।

Screenshot_2022-05-22-08-08-18-21.jpg