30 लोगों से भरी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर

in #santkabirnagar2 years ago

Screenshot_2022-05-23-07-41-49-78.jpgअजमेर के किशनगढ़ में रोडवेज बस और ट्रेलर की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। हादसे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पुलिया के नीचे ज्यूस का ठेला चलाने वाले 42 वर्षीय घनशयाम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। जो बस और ट्रेलर के बीच दब गया। हादसे के बाद यात्री बस में ही फंस गए। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने बमुश्किल बाहर निकाला। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इसमें से 20 घायल हो गए। 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अजमेर में 17 का उपचार चल रहा है। दरअसल, बस अजमेर से जयपुर की ओर जा रही थी। जो अंडर पास से निकल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बस पुलिया के नीचे दीवार से चिपक गई। मौके पर ज्यूस का ठेला चलाने वाला व्यक्ति चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। हादसे में बस पूरी तरह कचनाचूर हो गई।

पास ही बस स्टैंड होने के कारण भीड़ उमड पड़ी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का जतन करने लगे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और एम्बूलेस की सहायता से करीब बीस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया किशनगढ़ से बच्चों, महिलाओं सहित 17 को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय रेफर किया। जहां उनका उपचार चल रहा है। दूसरी ओर मौके से पुलिस ने वाहनों को हटाया और यातायात सुचारू किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पाली निवासी गोपाल सिंह, नवल कवर, करौली निवासी लक्ष्मी मीणा, पुष्कर निवासी विरेंद्र सिंह, जयपुर निवासी जनक कवर, भूपेंद्र सिंह, पुष्कर निवासी यशु, मीना कवर, खानपुरा अजमेर निवासी आहान खान, अजमेर निवासी अमायरा, प्रहलादसिंह, करोली निवासी अजय राज मीणा, सूरज कवर, कुचामन निवासी भंवरी देवी का उपचार चल रहा है