दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल करेंगे कप्तानी

in #santkabirnagar2 years ago

बीसीसीआई ने टी20 टीम की घोषणा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिला आराम
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के रोमांच के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे की लिए दो अलग-अलग टीमें की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका दौरे के टी 20 मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) को बनाया गया है। इसके साथ ही 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कर्तिक, तेज गेंदबाज उमरान मलिक व अर्शदीप सिंह को स्थान मिला है।

बीसीसीआई ने केएल राहुल को दी है बड़ी जिम्मेदारी
Screenshot_20220522-212046.jpg

भारतीय टीम 9 जून से साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से साथ 5 टी 20 मैच खेलेगी। इसके बाद टीम आयरलैंड के साथ व फिर इंग्लैंड (ENGLAND) के साथ टी 20 मैच खेलेगी। इस दौरान सभी टी 20 मैच के कप्तान केएल राहुल होंगे। इससे पहले टी 20 सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) हुआ करते थे लेकिन इस बार बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के स्थान पर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर केएल राहुल की पहली परीक्षा होगी। बीसीसीआई ने केएल राहुल को कप्तान बनाने के अलावा आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा चहरों को टीम में मौका दिया है। इसमें उमरान मलिक व अर्शदीप सिंह को स्थान मिला है।Screenshot_2022-05-22-21-38-19-90.jpg