कस्तूरबा बालिका विद्यालय में निर्माण में मानक की उड़ रही धज्जियां

Screenshot_2022_0714_161242.jpgगोरखपुर-कस्तूरबा बालिका विद्यालय मिनवा विकासखंड पाली क्षेत्र के निर्माण में मानक की उड़ रही धज्जियां। सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली क्षेत्र के मिनवा कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है जहां मानक का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है एक नम्बर के जगह पर सेम और दोयम ईट का प्रयोग हो रहा है सीमेंट और बालू की मात्रा 7/1या 8/1 का मसाला बना कर लग रहा है हमारे संवाददाता जब मौके पर पहुंचकर बात किए तो वहां पर उपस्थित मुंशी ने पैसे का प्रलोभन देने की बात कही जब हमारे संवाददाता पैसा लेने से मना कर दिए तो उसने अपने ठेकेदार को सूचित किया ठेकेदार ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा आप लोग वहां से चले जाइए हम भी पहुंच वाले हैं मेरा यह पहला काम नहीं है मैं पूर्व विधायक का रिश्तेदार हूं चाहूं तो उनसे फोन करवा सकता हूं जो बिल्डिंग बन रही है उसमें कोई भी कमी नहीं है।
जब हमने वहां लग रहे ईंट वह मसाले के बाबत बात किए तो उन्होंने कहा सरकार से जो धन अवमुक्त होता है उससे एक नम्बर का ईट प्रयोग नहीं किया जा सकता सबको ऊपर से नीचे तक रिश्वत देना पड़ता है इसलिए मैं अपने हिसाब से काम करवा रहा हूं इसमें कोई कमी नहीं है और आप लोग इस बीच में ना पड़े क्योंकि हम भी बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं और सत्ता व सरकार हमारी है आप बीच में पढ़ोगे तो पछताओगे ऐसा करने के बावजूद हमारे संवाददाता ने उनसे बिना कुछ कहे वहां का फोटो लेकर किसी तरह से वापस आ गए गोरखपुर जनपद जो मुख्यमंत्री का गृह जनपद जहां पर इस तरह की दुर्व्यवस्था पनप रही है और कुछ लोग बीजेपी को बदनाम करने पर तुले हुए हैं सच्चाई क्या है शासन प्रशासन को इसका जांच करके उचित कार्यवाही करना चाहिए ताकि आज जो बीजेपी का वर्चस्व है उसे धूमिल होने से बचाया जाए जो सरकारी धन का दुरुपयोग इन लुटेरों के द्वारा हो रहा है उसे रोका जा सके।आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है जिस हिसाब से बिल्डिंग बन रही है अगर इस में अवरोध उत्पन्न नहीं किया गया न्यायिक जांच नहीं कराया गया शासन-प्रशासन जागरूक नहीं हुआ तो बिल्डिंग बन जाने के उपरांत कुछ ही दिन बाद बिल्डिंग ध्वस्त होजायेगी और कितने ही निर्दोष छात्र-छात्राएं उसमें दबकर दम तोड़ देंगेऔर इन समाज के भेड़िओ का हौसला और बढ़ जायेगा। उसके बाद तमाम तरह की जांच प्रस्तुत होगी जिसका कोई लाभ नहीं निकलेगा इसलिए समय से जांच कराकर उचित कार्यवाही करना ही हितकर है वहां के ग्राम प्रधान से भी बात किया गया उन्होंने भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिए। ठेकेदार को दोषी बताते हुए खुद को दोष मुक्त साबित करने की कोशिश में लगे रहे लेकिन हमारे संवाददाता से बातचीत में ऐसा लगा कि यह भी कमीशन के हाथ बीकने के कारण ना तो ठेकेदार का विरोध कर पा रहे हैं और ना ही न्याय प्रिय बात ही कर पा रहे हैं हमें प्रधान की बातों पर भी संदेह हुआ इस दशा में अबिलम्ब कस्तुरबा बालिका विद्यालय मिनवा पाली क्षेत्र के जांच करा कर निर्माण की अनुमति प्रदान किया जाए जो भविष्य के लिए एक शुभ संकेत होगा।