पराली के कारण लगी आग से हजारों का हुआ नुकसान तो नुकसान का जायजा लेने पंहुचे नायब तहसीलदार

IMG-20220425-WA0058.jpgसंतकबीरनगर-केंद्र सरकार ने पराली जलाने को जबसे अपराध मुक्त किया है तबसे पराली जलाने का सिलसिला तेजी से बढ़ गया है। लेकिन बिना एहतियात पराली जलाने से आगलगी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। पराली जिसे फसल काटने के बाद जो डंठल जलाई जाती है उसे ही पराली जलाना कहते हैं। इस बार मेंहदावल तहसील क्षेत्र में पराली जलाने से अनेको जगहों पर आग लगने की घटनाओ में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में मेंहदावल विधायक अनिल कुमार तिवारी के पैतृक गांव बेलौली में पराली जलने के कारण घर मे आगलगी की घटना हो गयी है। जिससे पीड़ित परिवार के घर मे रखे हजारो रुपये के सामान जलकर राख हो गये। पीड़ित परिवार के घर मे रखे कपड़े,रुपये,अनाज सहित अनेको सामान जलकर राख हो गए। जिसके बाद से पीड़ित परिवार जयंत्री तिवारी एवं सत्यप्रकाश तिवारी द्वारा घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दिया गया।।जिसके बाद से दमकल कर्मियों को सूचना मिलने पर शीघ्रता से घटना स्थल पर पंहुचे और आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही तहसील प्रशासन से नायब तहसीलदार भी राजस्व टीम के साथ पंहुचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया गया और प्रशासन से हर संभव मदद दिलवाने के भरोसा दिया गया। इस बार भीषण गर्मी व तेज हवा के कारण पराली भी दूर दूर तक पंहुचकर आग लगी घटनाओ को बढ़ा रही है। इसके साथ ही इस दुर्घटना को सुनकर विधायक अनिल कुमार तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत त्रिपाठी आदि लोगो ने पंहुचकर आगलगी से पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया।