फर्जी भुगतान की शिकायत पर टीम ने शुरू की जांच

in #santkabirnagar2 years ago

सेमरियावां। विकास खंड सेमरियावां के पूर्व एडीओ पंचायत पर प्रशासक नियुक्त रहने के दौरान कई ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से भुगतान किए जाने के आरोप लगा था। डीएम ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। सोमवार को टीम ने ग्राम पंचायत सालेहपुर और ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा की जांच की।
सेमरियावां निवासी सलीम उमर ने डीएम और सीडीओ से शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया था कि विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्रशासक/ सहायक विकास अधिकारी पंचायत के जरिए एक जनवरी 2021 से 31 मई 2021 तक बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की गई है। राज्य वित्त एवं 15वे वित्त से बिना टेंडर निकाले तथा शासनादेश के विपरीत तमाम गांव में हैंडपंप मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, नाली, इंटरलाकिंग, स्कूल मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है। इसमें ग्राम पंचायत दुधारा, बत्सी बत्सा, बिगरामीर, करही, सालेहपुर, अहिरौली द्वितीय, साफियाबाद, सेमरियावां, उसरा शहीद, बुढ़ाननगर, पिपरा गोविंद, चंगेरा- मंगेरा आदि गांवों में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत शामिल है। डीएम ने प्रकरण की जांच के लिए सात अप्रैल को तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। टीम को 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को टीम ने गांवों में पहुंचकर जांच की। जांच अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि सालेहपुर में अभिलेख नहीं दिया गया है। विकास कार्यों को मौके पर पहुंच कर देखा गया है। मौके पर देखे गए विकास कार्यों, अभिलेख में दर्ज विकास कार्यों और भुगतान विकास कार्यों का मिलान कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिस कार्य पर भुगतान हुआ है, मौके पर वहीं विकास कार्य और अभिलेख में वहीं कार्य दर्ज होना चाहिए। दो दिन के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। चंगेरा मंगेरा में विकास कार्य देखा गया है। विद्यालय में कायाकल्प की जांच की गई है। किस टाइप की टाइल्स लगाने का आदेश है मांगा गया है। अभिलेख से मिलान कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।IMG_20220524_094008.jpg