खराब राशन को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं का प्रदर्शन

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220809-WA0007.jpg
पाली विकासखंड के ग्राम मलउर उर्फ मुस्तफाबाद में मंगलवार को खराब राशन वितरण किए जाने को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पर गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से जांच करने की गुहार लगाई गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर राशन के साथ रिफाइंड तेल व दाल का पैकेट वितरण किया जाता है। मंगलवार को बांटे जा रहे रिफाइंड तेल व दाल पूरी तरह खराब थे, जिस पर नाराज महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराई और आंगनवाड़ी केंद्र पर जमकर नारेबाजी की । महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए राशन वितरण कार्य ठप कर दिया गया ।जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सरकार की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही हैं । ग्रामीणो का कहना है कि या तो राशन* वितरित ही नहीं किये जाते या वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते। भारी दबाव में यदि कभी कभार वितरण भी होता है, तो सड़े- गले दाल के पैकेट व राशन दिए जाते हैं । इसका नमूना सभी के सामने हैं।उक्त-संदर्भ में उप जिला *अधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार राय ने कहा कि- मामला संज्ञान में आया है,खराब राशन व रिफाइंड तेल की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी