ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार का बेहतर विकल्प @ स्वयं सहायता समूह@ जीशान रिजवी

in #santkabir2 years ago

महिलाओं के स्वरोजगार के लिए बेहतर विकल्प है स्वयं सहायता समूह @ जीशान रिजवी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पूरे देश में स्वयं सहायता समूहो का गठन किया जा रहा है l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी महाराज भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से निरंतर उनके कामों के लिए हमेशा तारीफ करते रहे है l एवं स्वयं सहायता समूहो के लिए कई करोड़ के फंड भी उपलब्ध कराते रहें जिससे कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने स्वरोजगार कुछ सही तरीके से कर सके l इसी क्रम में जनपद संत कबीर नगर में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 5000 समूहों का है l वित्तीय वर्ष 2022-23 मे सभी नौ विकास खंडों को मिलाकर 5000 समूहो का गठन होना है l इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जनपद संत कबीर नगर में सभी विकास खंडों में आई.सी.आर.पी टीम के माध्यम से समूह गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है l डिप्टी कमिश्नर NRLM श्री जीशान रिजवी ने बताया कि जनपद में अब आई.सी.आर.पी के ही माध्यम से समूह का गठन होगा l जनपद के सभी ग्राम पंचायतों से उन्होंने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन आई.सी.आर.पी के माध्यम से किया जाए जिससे कि समूह की विस्तृत जानकारी सभी महिलाओं को हो सके l जनपद संत कबीर नगर में आई.सी.आर.पी ड्राइव 45 दिन तक चलेगी l जिला मिशन प्रबंधक मनोज कुमार मल्ल ने बताया कि आई . सी आर.पी ड्राइव के माध्यम से जिन समूहो का गठन होगा उस समूह को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा l विकास भवन के सभागार में आई.सी.आर.पी टीम को डिप्टी कमिश्नर NRLM श्री जीशान रिजवी के द्वारा टीम को संबोधित किया गया l इस मौके पर जनपद के समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे lIMG-20220510-WA0084.jpg