मेंहदूपार गांव के हुए विकास कार्यों की होगी जांच

in #santha2 years ago

संतकबीरनगर जिले में डीएम ने डीपीआरओ को सांथा ब्लाक के मेंहदूपार गांव में कराए गए विकास कार्यों की वृहद जांच का निर्देश दिया है। गांव निवासी मुजाहिदुल इस्लाम ने नोटरी शपथ पत्र के साथ डीएम से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में अनियमितता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी संबंधित के विरुद्ध रिकवरी कराने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में मेंहदूपार निवासी मुजाहिदुल इस्लाम पुत्र बदरुल हसन ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि मनरेगा में फर्जी परियोजना बनाकर एवं राज्यवित्त एवं पन्द्रहवां वित्त से परियोजनाओं पर बिना कार्य करवाए ही सरकारी धन का भुगतान कराते हुए उसका गबन किया गया है। उसने शपथ पत्र में लिखा है कि गांव में महुई बार्डर से बरगदवा बार्डर तक पिचरोड के दोनों तरफ पटरी मरम्मत कार्य के नाम पर 55692 रुपए का भुगतान हुआ है। जबकि यह सड़क सिद्धार्थनगर में पड़ती है और यहां पर पिच का निर्माण ही नहीं हुआ है। इसी तरह यासीन के खेत से कय्यूम के खेत तक एग्रो कार्य के नाम पर बिना कार्य कराए ही 1,40,580 रुपए का भुगतान लिया गया है।
IMG_20221008_152800.jpg

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।