कोचिंग के लिए निकली छात्रा ने कुआनो नदी में लगाई छलांग, परिजनों में मचा कोहराम

in #sant2 years ago

संतकबीर नगर जिले के धनघटा इलाके के ग्राम दुघरा कला निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार की सुबह सात बजे अचानक महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर स्थित पुल से कुआनो नदी में छलांग लगा दी। अचानक छात्रा के इस कदम से ग्रामीण और राहगीर हैरान हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

धनघटा और महुली दोनों थानों के स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश के लिए नदी में तलाशी अभियान चल रहा है। लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी असफल रहे। एनडीआरएफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
छात्रा का स्कूली बैग, साइकिल, आईडी कार्ड तो पुल पर पड़ा मिला। जबकि उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। परिजनों के अनुसार छात्रा घर से साइकिल से सुरैना स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन के लिए गई थी। बालिका के इस कदम को लेकर लोग अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।

धनघटा इलाके के ग्राम दुघरा कला के कुशहर चौहान की 16 वर्षीय बेटी रोजाना की तरह मंगलवार को साइकिल से सुरैना स्थित कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन के लिए निकली थी। परिजनों के अनुसार, वह सुबह करीब छह बजे निकली थी।
करीब सात बजे के आसपास वह महुली इलाके के मुखलिसपुर पुल पर पहुंची। स्कूली बैग, आईडी कार्ड, साइकिल को छोड़कर पुल से पश्चिम तरफ कुआनो नदी में अचानक छलांग लगा दी। इस दौरान राहगीर और ग्रामीण देखकर चौंक गए। शोर मचाया तो पुल के दोनों छोर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर इंसपेक्टर धनघटा केडी सिंह, महुली से मनोज पटेल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।

दोनों थानों की पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में (डोंगी नाव) छोटी नाव से बालिका की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन खबर लिखे जाने तक भी बालिका का पता नहीं चल सका। छात्रा के आईडी कार्ड से पहचान हो सकी।

परिजन भी मौके पर पहुंच गए। छात्रा का मोबाइल फोन मौके पर नहीं मिल सका। मौके पर एनडीआरफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।selfi_1503565755.jpeg