एडीएम न्यायालय में दस जोड़े बंधे विवाह के बंधन में

in #sant2 years ago

संतकबीरनगर:FB_IMG_1654908259981.jpgएडीएम न्यायालय में शुक्रवार को कोर्ट मैरेज के लिए आई पत्रावलियों की सुनवाई हुई। लड़का, लड़की के साथ ही दोनों पक्ष के परिजन मौजूद रहे। तथ्यों की जांच और गवाहों को सुनने के बाद एडीएम ने 10 जोड़ों के विवाह को स्वीकृति प्रदान की। वहीं 5 जोड़ों की पत्रावलियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि इन जोड़ों के पास उम्र का साक्ष्य नहीं था और देखने में नाबालिग प्रतीत हो रहे थे।शुक्रवार की सुबह से ही एडीएम न्यायालय कक्ष और उसके बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। भीड़ देख हर कोई जाने को उत्सुक रहा कि आखिर इतने लोग क्यों आए हैं। बाद में पता चला कि आज विवाह की 15 पत्रावलियों पर सुनवाई है। इस कारण जोड़ों के साथ ही उनके गवाह और परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे थे। 12 बजे एडीएम मनोज कुमार सिंह न्यायालय में पहुंचे और एक-एक कर के पत्रावलियों की सुनवाई शुरू किया। सभी जोड़े और उनके गवाह न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए। सभी के बयान सुनने के बाद एडीएम ने दस जोड़ों के पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान की। एडीएम ने बताया कि कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत 15 जोड़ों में पांच ऐसे रहे जिनके पास उनकी उम्र को लेकर कोई साक्ष्य मौजूद नहीं था। देखने में प्रथमदृष्टया नाबालिग प्रतीत हो रहे थे। ऐसे में इन पांचों जोड़ों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिससे उनकी उम्र का पता चल सके। मेडिकल जांच में यदि सभी बालिग पाए गए थे विवाह को स्वीकृति मिलेगी अन्यथा की दशा में पत्रावली को निरस्त कर दिया जाएगा।

Sort:  

Good