गोरखपुर

in #sant2 years ago

प्रेस नोट थाना कैण्ट गोरखपुर दिनांक-10.07.2022

लूट एवं डकैती में वांछित 25,000/- रुपये का इनामी अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूटेरो/वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के नेतृत्व में सर्विलांस सेल गोरखपुर व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/2022 धारा 392 भादवि तरमीम धारा-395/412 भादवि से सम्बन्धित लूट व डकैती का वांछित अभियुक्त सुनील उर्फ बहादुर पुत्र स्व0 श्रीराम निवासी मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर जो कि विगत काफी दिनो से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । इसके द्वारा अपने अन्य नामित साथियो के साथ मिलकर पेशेवर तरीके से लूट व डकैती की घटनाएं कारित की गयी है । उक्त अपराधी को आज दिनांक 10.07.2022 मुखबीर की सूचना पर समय करीब 03.10 बजे हीरापुरी कालोनी के पास रेलवे रोडवेज चौराहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 481/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

लूट/डकैती की घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 04.04.2022 को श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र नमेन्द्र मिश्र निवासी रुस्तमपुर थाना कैट जनपद गोरखपुर के द्वारा अपने कुछ जानने वाले लोगो से कुल 4 लाख 60,000 (चार लाख साठ हजार) रुपया बलदेव प्लाजा पर उधार लेकर अपने घर रुस्तम पुर जाने के लिए निकला था कि समय करीब 7 pm के आस पास रुस्तमपुर स्थित उसके घर के पास से दो मोटर साइकिलो पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे जबरन रोककर उसके हाथ से पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गये थे । जिसके सम्बन्ध में आवेदक की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 255/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया जो कि बाद में विवेचना के दौरान धारा 395/412 भादवि में तरमीम किया गया ।

अपराध का तरीका-
गिरफ्तार अपराधी सुनील चौहान उपरोक्त का एक संगठित गिरोह है । जो नेपाल राष्ट्र में कारोबारियों/व्यापारियों की रैकी कर उनके साथ लूट एवं डकैती जैसे संगीन अपराध कारित करते है । इस गैंग के द्वारा पूर्व की कई घटनाओं में हत्या तक कारित की गयी है । इस तरह के जघन्य अपराधो में इनके कुछ साथियों द्वारा कारोबारियों/व्यापारियों के आने जाने की मुखबीरी/रैकी की जाती है तथा संयुक्त रुप से इस गैंग द्वारा अवैध असलहो से लैस होकर रास्ते में ही आने जाने वाले कारोबारियों/व्यापारियों से लूट/डकैती जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जाता है । रैकी/मुखबीरी करने वाले अन्य अपराधियो के विषय में पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी कर जानकारी का प्रयास जारी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
सुनील चौहान उर्फ बहादुर पुत्र स्व0 श्रीराम निवासी मोहरीपुर चौहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

अपराधिक इतिहास–

  1. मु0अ0सं0- 498/2006 धारा- 379 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
  2. मु0अ0सं0- 1113/2008 धारा- 363/366 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
  3. मु0अ0सं0- 101/2019 धारा- 307/34 भादवि थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
  4. मु0अ0सं0- 433/2020 धारा- 3 (1)उ0प्र0 गैंग एक्ट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
  5. मु0अ0सं0- 29/21 धारा- 392/506 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
  6. मु0अ0सं0- 07/2021 धारा- 279/307/54 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
  7. मु0अ0सं0- 38/2021 धारा- 307 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
  8. मु0अ0सं0- 43/2021 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
  9. मु0अ0सं0- 255/2022 धारा- 392 भादवि तरमीम धारा-395/412 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  10. मु0अ0सं0- 481/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी का दिनांक/समय/स्थान-
दिनांक 10.07.2022 समय करीब 3.10 बजे , हीरापुरी कालोनी के पास रेलवे रोडवेज चौराहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

बरामदगी-
01 अदद तमन्चा नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तारी की टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  2. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेलवे थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  3. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर
  4. हे0का0 मोहसिन खान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  5. हे0का0 धीरज सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  6. का0 अरूण कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर
  7. का0 अरूण राय सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर