सड़क दुर्घटनाओं के मापदंड ने 2020 में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की,

in #sant2 years ago

सड़क दुर्घटनाओं के पैमाने में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष के औसत को देखते हुये कुल दुर्घटनाओं में औसतन 18.46 प्रतिशत और दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में 12.84 प्रतिशत की कमी देखी गई है। इसी तरह घायलों की संख्या में भी 22.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट दी। इन दुर्घटनाओं में 1,31,714 जानें गईं और 3,48,279 लोग घायल हुये।\n\nसड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय के ट्रांसपोर्ट रीसर्च विंग द्वारा तैयार रिपोर्ट ‘रोड एक्सीडेन्ट्स इन इंडिया-2020’ के अनुसार 2016 के बाद से सड़क दुर्घटनाओंScreenshot_2022-05-08-10-15-14.png