कुआनों नदी में स्नान करने पहुंचे तीन युवक डूबे

in #sant2 years ago

संतकबीरनगर। FB_IMG_1656435344750.jpg

FB_IMG_1656435348548.jpg
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सांखी में रिस्तेदारी में आए आधा दर्जन युवक गांव के बगल में स्थित कुआनो नदी में डूब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन युवकों को किसी तरह सकुशल निकाल लिया, लेकिन तीन अन्य डूब गए। उनकी तलाश में महुली पुलिस ने गोताखोरों के साथ जुटी हुई है। नदी में सर्ज अभियान चल रहा है। देर रात तक युवकों का कुछ पता नहीं चल सका। भारी संख्या में लोग नदी के किनारे मौजूद रहे। स्थानीय विधायक गणेश चौहान भी मौके पर पहुंचे।
महुली थाना क्षेत्र के सांखी निवासी 21 वर्षीय चन्दन राय (21), अनुराग राय उर्फ छोटू राय(16) पुत्रगण अयोध्या राय के साथ रिस्तेदारी में आए आकाश राय उर्फ प्रिंस राय(18) पुत्र डब्लू राय निवासी धनौड़ा, कौड़ीराम जिला गोरखपुर तथा इसी तरह गांव में दूसरे परिवार के चन्द्र राय के घर रिस्तेदारी में पहुंचे मोनू पुत्र अज्ञात निवासी धनौड़ा ,शुभम पुत्र अज्ञात निवासी खलीलाबाद, आकाश राय पुत्र अज्ञात निवासी उतरावल एक साथ गांव के दक्षिण स्थित कुआनों नदी में स्नान करने गए थे। स्नान करते समय गहराई में जाने से आधा दर्जन युवक डूबने लगे, तो शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। नदी की धारा के बीच किसी तरह मोनू, शुभम और आकाश को नदी से सकुशल निकाल लिया गया। लेकिन चन्दन राय, अनुराग उर्फ छोटू राय और आकाश उर्फ प्रिंस राय का पता नही चल सका। महुली इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह मय फोर्स पहुंच गए। छोटी नाव और गोताखोरों के माध्यम से नदी में डूबे तीनों युवकों की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन चला दिया है, लेकिन सफलता अभी तक नही मिल सकी। मौके पर सीओ धनघटा भी पहुंच गए है। घटना की सूचना मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। वहीं नदी में डूबे युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sort:  

दुःख शद, हादसा

दुखद

Like ker dijiye