दूषित पानी पीने को मजबूर बच्चे

in #sant2 years ago

विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत गुनाखोर के प्रथामिक विधालय एवं कम्पोजिट विधालय जूनियर के बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं प्रा आ का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से इस सम्बन्ध में वार्तालाप की गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान द्वारा गम्भीरता नहीं ली गई विधालय के बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं जहां एक तरफ शासन द्वारा स्वच्छ निर्मल जल के तहत अलख जगाने का शासन द्वारा कार्य किया जाता है

बेलहर ब्लाक के जिम्मेदारो द्वारा लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत गुनाखोर कमपोजिट विधालय में दो हैंडपंप लगे हैं विधालय के बच्चे एवं अध्यापक दूषित पानी पीने को मजबूर हैं बच्चों का सेहत कब बिगड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता शिक्षा विभाग से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी एवं ग्राम प्रधान की उदासीनता के कारण इस विधालय में दो हैंडपंप दूषित पानी देने से देशी नाल का पानी पीने को मजबूर हैं काई बार शिकायत की गई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ गुनाखोर के बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।IMG-20220518-WA0089.jpg