984 मरीजों का हुआ उपचार, मिली दवाएं

in #sant2 years ago

IMG_20220523_180734.jpgसंतकबीरनगर। रविवार को जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। 984 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें जरूरी दवाएं दी गई। कोविड हेल्प डेस्क में कुल 862 लोग आए जिनमें से 163 की आरटीपीसीआर जांच की गई।
सीएमओ डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी व जांच की गई। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कुल 984 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है और नि:शुल्क दवाएं दी गई।