लखनऊ से संडीला तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

in #sandila2 years ago

संडीला। हरदोई
भाजपा 2.0 के कार्यकाल में नगरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लखनऊ से चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें अब संडीला तक चलेंगी। सोमवार को विधायक अमर जवान चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

बताते चले कि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की ओर से चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसें अभी तक रहीमाबाद तक चलाई जा रही थी। इन एसी बसों के यहां तक चलाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से काफी समय से को जा रही थी। अलका सिंह अर्कवंशी के विधायक बनने के बाद लोगों में एक बार फिर आशा की किरण जागी। विधायक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिलकर संडीला तक बसों के संचालन की मांग की थी। विधायक के अथक प्रयासों के बाद लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट ने शनिवार को ट्विटर हैडिल पर ट्वीट कर इसे हरी झंडी दे दी। इलेक्ट्रिक बसों के यहां तक संचालन से लोगों को काफी राहत मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक यहां प्रतिदिन 5 से 10 हजार के बीच लोग लखनऊ के लिए जाते हैं।