बैंक कर्मियों को आग से बचाव के तरीके बताए

in #sandila2 years ago

संडीला।
डीजी फायर सर्विस उत्तर प्रदेश की ओर से बैंक व स्वास्थ्य कर्मियों को फायर संबंधी जानकारियां दी गई। इस दौरान दो दिवसीय फायर सेफ्टी प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया है।
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में लोगों को सेफ्टी ऑडिट, मार्क ड्रिल व आग लगने जैसी स्थिति में बचाव के तौर तरीके बताए गए। इस अभियान में नगर की पीएनबी, बीओआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, एसबीआई सहित कई बैंकों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में एबीसी कार्बन डाइऑक्साइड गैस के प्रयोग की जानकारी भी दी गई।