माता-पिता से बढ़कर होता है गुरु का दर्जा - रजनी तिवारी

in #sandila2 years ago

संडीला। हरदोई
नगर के इमलियाबाग स्थित मैरिज लॉन में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने मां सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीमती तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु की महिमा का काम शब्दों में बखान करना असंभव है। उन्होंने कहा कि गुरु अपने शिष्यों को शिक्षा के साथ संस्कार व उनके चरित्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी गुणों से पल्लवित होकर एक शिष्य आगे चलकर इस देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में भी गुरु की महिमा को सर्वोत्तम माना गया है। उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान माता-पिता से बढ़कर माना गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। वह अवकाश लेने के बाद सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर अपना विशेष योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि इनके पढ़ाए छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर अपने स्कूल, गांव, क्षेत्र सहित देश का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, बीईओ सिमी निगार, बीईओ भरखनी पूजा सिंह, बीईओ टोडरपुर मनोज कुमार पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र बाजपेई, एचसीएल प्रतिनिधि गोविंद किशोर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता सहित गणमान्य मौजूद रहे

इन सात शिक्षकों का हुआ सम्मान

बेसिक शिक्षा से अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मनोज कुमारी, मासूम हैदर, रामशंकर कनौजिया, मो. जमाल, धनमित्रा अस्थाना, सलीमुनिशा व निशा राजपूत को राज्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।