संदीप पहलवान ने रांची में जीता गोल्ड मेडल गांव में हुआ स्वागत

in #sandeep2 years ago

रोहतक, रांची में हुई जूनियर रैकिंग सीरिज कुश्ती चैम्पियनशिप में संदीप पहलवान ने पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोमवार को पदक विजेता पहलवान संदीप का गांव शिमली में पहुंचने पर ग्रामीणों व परिजनों ने जोरदार स्वागत किया गया। नांगल ठाकरण अखाड़ा के कोच राकेश पहलवान ने बताया कि हाल ही में झारख के रांची में हुई तीन दिवसीय कुश्ती चैम्पियनशिप में संदीप पहलवान ने 130 किलोभार वर्ग में अपने प्रतिद्धंद्धी पहलवान को पराजित करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस कुश्ती चैम्पियनशिप में पूरे देश से पहलवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि संदीप पहलवान इससे पहले भी कई कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जी1.jpgत चुका है। इस अवसर पर पदक विजेता पहलवान संदीप ने बताया कि उसके जीवन का एक मात्र मुख्य उदेश्य ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है, जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत भी कर रहा है। संदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच राकेश व अपने माता-पिता को दिया। इस अवसर पर जोगेन्द्र करौथा, गिरवर, सुनीता, सजन कुमार, ओमपति, सुधीर धनखड़, रीतु, शुभम, सोनू, समन, शंकर पहलवान, ओमबीर, बालकिशन, बृजेश, संदीप धनखड़, जितेन्द्र, शीलकराम, कृष्ण, करतार सिंह, प्रदीप पहलवान, संदीप लोहार प्रमुख रूप से मौजूद शामिल रहे।