संभल मैं कावड़ यात्रा पर डी एम के सख्त आदेश

in #sambhal2 years ago

WORTHEUM
एंकर - श्रावण मास के पर्व पर ऐतिहासिक मंदिरो परिसर पर लगने वाले मेले की तैयारियों का डीएम-एसपी, एसडीएम, सीओ ने निरीक्षण किया। वाहन पार्किंग व दर्शन के अलावा अन्य व्यवस्थाएं परखीं। सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

वीओ - कावड़ यात्रा को लेकर डीएम मनीष बंसल ने बहजोई स्थित सादात बाड़ी पातालेश्वर शिव मंदिर, बेरनी मंदिर, सम्भल स्थित सूर्य कुंड मंदिर व गुमसानी मंदिर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था कांवरियों को सुविधा पूर्वक मंदिर दर्शन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। सावन माह का पहला सोमवार आने वाला है जिस दौरान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहता है इसी को देखते हुए डीएम ने मंदिरो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था के साथ ही कांवरियों को कोई असुविधा ना हो पाए इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने को कहा है।

बाईट - मनीष बंसल, डीएम सम्भल