संभल //अभियान चलाकर घर घर से स्कूल तक बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी स्कूलों स्टॉप पर सौपी

in #sambhal2 years ago

लोकेशन संभल
रिपोर्ट राम व्रेश यादव
Mo.9412169936Screenshot_2022_1103_115451.jpg

एंकर जनपद संभल के गवा रजपुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के बजाय बाल श्रमिक मजदूरी में धकेला जा रहा है जबकि शासन प्रशासन की ओर से बच्चों को पढ़ाई से संबंधित तरह तरह की जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है वही बच्चों से बाल मजदूरी करा कर सरकार को विद्यालय के स्टाफ की ओर से ठेंगा दिखाया जा रहा है जो कि एक जघन्य अपराध है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया बुलडोजर वाले बाबा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री का नारा है बाल श्रम का करें दमन शिक्षा से संभारे बचपन शायद 1 प्राथमिक विद्यालय की तरफ प्रशासन व संबंधित शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है और कुंभकरण नींद में सो रहे हैं जिस उम्र में बच्चों को पढ़ना लिखना चाहिए उसी उम्र में विद्यालय स्टाफ बच्चों को पढ़ाने के बजाय बाल श्रमिक मजदूरी के लिए जागरूक कर रहे हैं अब देखना है प्रशासन और शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी विद्यालय के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है अन्यथा नहीं या बच्चों को इसी तरह बाल श्रमिक मजदूरी करने के लिए जागरूक करते रहेंगे ग्रामीण वासियों ने इस पत्र के माध्यम से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बच्चों का भविष्य योगी जी मनसा पर खरा उतरे