sambhalआरके नर्सिंग होम में इलाज कराने आई महिला की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

in #sambhal2 years ago

रिपोर्टर राम वीरेश यादव कैमरा मेन सर्वेश कुमार
9412169936
8433286230

आरके नर्सिंग होम में इलाज कराने आई महिला की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
IMG-20221106-WA0170.jpg

एंकर संभल गुन्नौर कस्बा में स्थित आरके नर्सिंग होम में अनारा पत्नी कुमरसेन निवासी दीपपुर डांडा थाना रजपुरा की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि गुन्नौर में स्थित आरके नर्सिंग होम में मृतक अनारा देवी अपना परिजनों के साथ रसोली का ऑपरेशन कराने आई थी जिसको लेकर झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की शनिवार की रात करीबन 11:00 बजे मौत हो गई। हालांकि मृतका के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष और मायके पक्ष वालो में मौत को लेकर आरोप प्रत्यारोप को लेकर एक दूसरे में कहासुनी भी हुई थी। और आरके नर्सिंग होम पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद मामले को ससुराल पक्ष वाले और मायके पक्ष वालों रसूलपुर निवासी थाना गुन्नौर ने सुलहनामा करते हुए महिला का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार करने चले गए। ग्रामीणों की माने तो गुन्नौर में कई ऐसे फर्जी अस्पताल चलाए जा रहे हैं जहां बिना विना मानको के फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बिठाकर इलाज करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लोगों से सांठगांठ कर यह लोग अवैध रूप से अस्पताल चला रहे हैं। जिनको लेकर आए दिन घटना होती रहती हैं। जिसको लेकर नोडल अधिकारी मनमोहन ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि गुन्नौर कस्बा मे स्थित आरके नर्सिंग मैं एक महिला की मौत हुई है। जल्द ही अस्पताल संचालक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई अमल में की जाएगी

बाइट नोडल अधिकारी मनमोहन शर्माIMG-20221106-WA0174.jpg