SAMBHAL//जयपुर राजस्थान से आए एक कलाकार ने बच्चों को पेपर से कलाकृतियां बनाना सिखाया।

in #sambhal2 years ago

LOKESHAN SAMBHAL
REPORT RAMVRESH YADAV
Mo.9412169936IMG-20221007-WA0188.jpg

चंदौसी। एबीसी किड्स मोंटसरी स्कूल में पाल्यों को रंगीन कागजों से तरहा. तरहा की सुंदर सुंदर आकृतियाँ बनाना सिखाय गया। जयपुर राजस्थान से आए एक कलाकार ने बच्चों को कागज से कबूतर, ताजमहल, मोर, गुलाब, नाचती हुई गुड़ियाँ तथा सुकुतुबमिनार आदि अद्भुत चीजें बनानी सिखाई। संचालिका श्रीमति संगीता भार्गव जी द्वारा बच्चो को बताया गया कि आज के वर्तमान आधुनिक युग में जहाँ बच्चें केवल इलेक्ट्रॉनिक खिलौनो, तथा उपकरणों का उपयोग अधिक करते है, इसे में वे अपनी संस्कृतिक कलाओं को न भूले इसलिए बच्चों केलिए इस तरहा के कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं । इन कलाकृतियों के माध्यम से हम अपने-अपने घरो को बहुत सरल तथा सस्ते साधनो से सजा सकते हैं। बच्चो ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया तथा अपने-अपने घर जाकर भी इस सबको बनायेंगे। इसी के साथ कार्यक्रम का समाप्त हुआ। ' कार्यक्रम में दिव्या, नेहा, अंकिता, प्रिया, प्रियांशी पुरारा अर्शी, मुस्कान, तथा खेता आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।