धनारी के आर्थल चौराहे पर बोर्ड लगाकर सपाईयों ने मुलायमसिंह यादव स्मृति चौक किया घोषित

in #sambhal2 years ago (edited)

IMG_20221018_182757.jpgलोकेशन संभल
रिपोर्ट रामव्रेश
कैमरामैन सर्वेश कुमार
Mo.9412169936

संभल स्टोरी //धनारी के आर्थल चौराहे पर बोर्ड लगाकर सपाईयों ने मुलायमसिंह यादव स्मृति चौक किया घोषित

बायभूड निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक ने लगाया बोर्ड

थाना धनारी के भिरावटी धनारी लिंक मार्ग पर आरथल चौराहे पर रात्रि में सपाईयों ने जाकर बोर्ड लगाकर चौराहे का नामकरण संस्कार कर दिया । सपासंरक्षक मुलायमसिंह यादव की स्मृति में इस चौक को सपाईयों की मानें तो मुलायमसिंह यादव स्मृति चौक के नाम से जाना जायेगा । पूरे मामले में सपाईयों ने किसी भी तरह की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली है । वहीं बोर्ड लगाने बाले इसे जनभावना की मांग बता रहे हैं ।

थाना धनारी क्षेत्र के भिरावटी धनारी लिंक मार्ग पर पढने बाले आरथल चौराहे पर सोमवार की देर शाम सपाइयों ने बोर्ड लगाकर चौराहे का नामकरण संस्कार कर दिया । धनारी थाना क्षेत्र के गांव बायभूड निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक महीपाल सिंह यादव सोमवार की देर शाम आर्थल चौराहे पर अपने शुभचिंतकों के साथ एक बोर्ड लेकर पहुंचे और चौराहे पर बोर्ड लगा दिया । जिसपर लिखा हुआ है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव स्मृति चौक । प्रस्तावक के रुप में खुद का नाम अंकित किया है वहीं संरक्षक के रुप में जिला पंचायत सदस्य कुवंरपाल सिंह यादव का नाम अंकित है । सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद उनकी प्रिय बिधानसभा सीट गुन्नौर में सपाईयों में गहरी शोक की लहर हैं । ऐसे में सपा संरक्षक की यादों को अपने आप में जिवित रखने के लिये सपा समर्थकों ने ये कदम उठाया है । वहीं किसी सार्वजनिक जगह के नाम को बदलने व नामकरण के लिये प्रशासनिक अनुमति भी जरुरी है ऐसे में बिना किसी अनुमति के बोर्ड लगाना चर्चा का बिषय भी बना हुआ