संभल समरसता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायालय में गोष्ठी का आयोजन

in #sambhal2 years ago

IMG-20220413-WA0232.jpg उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशानिर्देश एवं जनपद न्यायाधीश , श्री भानु देव शर्मा के आदेशानुसार जनपद सम्भल स्थित चन्दौसी के न्यायालय परिसर में दिनांक- 12.04.2022 तथा 13.04.2022 को बाबा साहेब डॉ ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती दिनांक 14.04.2022 को समरसता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं बाबा साहेब डॉ ० भीम राव अम्बेडकर के जीवन एवं सामाजिक योगदान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में समस्त न्यायिक अधिकारीगण , कर्मचारीगण उपस्थित रहे । जनपद न्यायाधीश द्वारा बाबा साहेब डॉ ० भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा भारतीय संविधान में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए कहा गया कि भारत में विविधता में एकता स्थापित करने के लिए समरसता के सिद्धान्त को आत्मसात करने की आवश्यकता है , जिससे कि भारत का प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी जाती , धर्म , क्षेत्र अथवा लिंग का हो भारतीयता के सूत्र में बंध सके । गोष्ठी में श्री कालीचरन , प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय , श्री चन्द्रमणि मिश्र , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -1 , श्री निर्भय नारायण राय , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ।। श्री कमल दीप , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वर्तमान परिवेश में समरसता दिवस के महत्व तथा बाबा साहेब डॉ ० भीम राव अम्बेडकर के आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान पर अपने - अपने विचार रखे गये । गोष्ठी का संचालन न्यायालय के उप नाजिर श्री राजीव भटनागर द्वारा किया गया । गोष्ठी में उपस्थित सभी जनमानस द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया ।