झोलाछाप की दवा से युवती की हालत बिगडी उपचार के दौरान मौत

in #sambhal2 years ago

IMG-20220916-WA0287.jpgLOKESHAN SAMBHAL
REPORT RAMVRESH
WORTHEUM NEWS

गांव के ही छोलाछाप पर लगाया गलत उपचार का आरोप ।

उपचार के लिये ले जाते समय रास्ते मैं मौत ।

संवाददाता धनारी ।

थाना धनारी क्षेत्र के ग्रामीण ने गांव के ही एक छोलाछाप डाक्टर पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी । ग्रामीण का आरोप है कि उसकी बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे गांव के ही एक छोलाछाप को उपचार के लिये दिखाया जहां डाक्टर ने उसे गलत उपचार दिया जिसके चलते बेटी की तबीयत खराब हो गई । आनन फानन मैं उसे हायर सेंटर अलीगढ ले जाया गया जहां हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिये दिल्ली रेफर कर दिया गया । उपचार के लिये ले जाते समय रास्ते में बेटी की मोत हो गई ।

थाना धनारी थाना क्षेत्र के गांव खजुरा ईनायत गंज निवासी रामसिंह पुत्र गंगाराम ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी गुडिया के पेट में अचानक से दर्द हुआ तो दवा दिलाने के लिए गांव के ही एक निजि चिकित्सक के यहां उपचार के लेकर गये जहां पर डॉक्टर ने बेटी को उपचार के लिये भर्ती कर लिया 24 घंटे भर्ती करने के बाद भी बेटी के स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर हालत और बिगड़ गई । जिसके बाद छोलाछाप ने एक मोटी रकम लेकर बेटी को हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया । परिजन आनन फानन में उपचार के लिये पिडिता को लेकर अलीगढ़ पहुंचे जहां हालत में सुधार ना होने पर उसे दिल्ली के लिये रेफर कर दिया । परिजन पिडिता को लेकर गुरुवार को दिल्ली जा रहे थे । तभी रास्ते में ले जाते समय गुडिया की मौत हो गई । परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित में तहरीर दी ।

अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है अगर तहरीर आती है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

नोडल अधिकारी

मनमोहन शर्मा
गुन्नौर संभल ।IMG-20220916-WA0340.jpg

Sort:  

Very sad