संभल रजपुरा ब्लाक के जमालपुर डांडा गांव में भ्रष्टाचार चरम पर

in #sambhal2 years ago

लोकेशन संभल
रिपोर्ट रामव्रेश
मो.9412169936

रजपुरा ब्लाक के जमालपुर डांडा गांव में भ्रष्टाचार चरम पर ग्रामीण ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर![!!()()की टीम गठित कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है
ग्राम पंचायत में बिना काम किए भी निकाले गए हैं लाखों रूपए
पंचायत घर पर समरसेविल के नाम निकाले सात बार में कई लाख रूपए
एक बार इंटरलोकिंग करा कर तीन तीन बार निकाले गए हैं रूपये आपको बता दें यूपी सरकार लगातार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में हो रहा है बड़ा खेल रजपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमालपुर डांडा में निकला कई लाख का घोटाला ग्रामीण ने लगाया आरोप जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

वी ओ//पूरा मामला रजपुरा ब्लॉक के जमालपुर डांडा का है जहां ग्राम प्रधान व सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है ग्रामीण लालता प्रसाद उर्फ लक्ष्मी ने शिकायती पत्र में बताया की ग्राम पंचायत में बिना काम किए ही निकाले गए हैं कई लाख रुपए
एक एक इंटरलॉक सड़क के तीन तीन बार सचिव की मिलीभगत से निकाल ली गई है फर्जी तरीके से धनराशि बेखौफ होकर ग्राम प्रधान व सचिव कर रहे हैं ग्राम पंचायत में घोटाला बारीकी से जांच की जाए तो निकलेगा कई लाख का घोटाला दबंग ग्राम प्रधान व सचिव को नहीं है जिलाधिकारी का डर शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति को लगा रहे हैं पलीता जांच में फस सकती है कई अधिकारियों की गर्दन आरंभ

बाइट- कमलेश सचान मुख्य विकास अधिकारी संभल

बाइट लक्ष्मी उर्फ लालता प्रसाद ग्रामीण शिकायतकर्ता

अब देखने वाली बात तो यह होगी कि जांच को जिम्मेदार अधिकारी कब तक करा कर घोटालेबाज ग्राम प्रधान व सचिव पर क्या करते हैं कार्रवाई*

बाइट कमलेश सचान मुख्य विकास अधिकारी संभल