संभल टांडाकोठी से जुड़े 20 गांवों में तीन दिन से अंधेरा गर्मी और उमस से लोग बेचैन*

in #sambhal2 years ago

लोकेशन संभल
WORTHEUM NEWSIMG-20220827-WA0086.jpg

(सम्भल) असमोली टांडाकोठी गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग मशीन में खराबी आने से 20 गांव अंधेरे में डूब गए । इन गांवों में बुधवार की सुबह से बिजली गुल है । तीन दिन से लोग बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं । बुधवार की सुबह टांडाकोठी गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र से अचानक विद्युत सप्लाई बाधित हो गई । जांच करने पर पता चला कि इनकमिंग मशीन खराब हो गई । शुक्रवार को देर रात तक ब्रेकडाउन रहा । उपकेंद्र से जुड़े गांव शफातनगर , हरसिंहपुर , मताबली पटटी जग्गू , मताबली पटटी, बेला , सेंदरी , हरथला, गुमसानी , कमालपुर , ढाकशहीद , सैदपुर जयराम , मढन , मुबारकपुर बंद , खासपुर , बुकनाला , ढयोंडी , देहरी जग्गू आदि गांवो में बुधवार की शाम 4 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है । घरों में लगे विद्युत उपकरण मोबाइल फोन शोपीस बन गए हैं । • पशुपालकों के अलावा अन्य लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है । पहले से ही बारिश न होने से सूखे के हालात बन गए हैं । गर्मी के मौसम में समय पर सिंचाई न होने के कारण फसलें सूखने लगी हैं । जिससे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है । एक्सईएन ने बताया कि एसडीओ , जेई मौके पर हैं , आपूर्ति को बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है । परेशानी को देखते हुए जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी । फाल्ट ठीक करने के लिए मेरठ के इंजीनियर पहुंचे है

Sort:  

सर जी आपकी सभी खबरे लाइक कर दी गई है आप भी मेरी खबरे लाइक करें
ओर हमारी एक खबर आपकी आईडी पर रिपोस्ट करे