रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, 15 लोग घायल

in #sambhal2 years ago

गुन्नौर क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर

हादसे में ट्रैक्टर सवार तीन किसानों के अलावा बस सवार दर्जनभर यात्री भी हुए घायलमौका पाकर बस लेकर भाग गया चालक, पुलिस ने घायल किसानों को पहुंचाया अस्पताल

संभल/बबराला, संवाददाता।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने धान की फसल से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार तीन किसान और बस में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने घायल किसानों को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया।जुनावई थाना क्षेत्र के गांव झुकेरा निवासी किसान जयवीर सिंह, अनिल कुमार और प्रेमपाल सिंह ट्रैक्टर ट्राली में धान की फसल भरकर अपने गांव से मंडी के लिए लेकर जा रहे थे। तभी बबराला बदायूं हाईवे पर गांव सेंजना से निकलकर जुनावई के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बुलंदशहर डिपो की बस ने बुधवार देर रात धान की फसल से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार किसान घायल हो गए। वहीं तेज टक्कर लगने पर बस में सवार दर्जन भर लोग भी चोटिल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक बस लेकर भाग गया। पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने किसानों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह पुनिया ने बताया कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।IMG_20220930_103041.jpg